रामायण फॉर यूथ (भाग - 2)
BACK

प्यारे मित्रों,
पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित अक्रम यूथ की श्रणी का दूसरा अंक प्रस्तूत करते हुए बहुत ही हर्ष और रोमांच का अनुभव हो रहा है। रामायण की कथा के मुख्य पात्र पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता और लंकापति महाराज रावण और रामायण के मुख्य प्रसंग जैसे कि रामचंद्र जी का वनवास और उनके द्वारा दशानन रावण के साथ हुए किए गए भीषण युद्ध, साथ ही साथ रामायण में अन्य कई ऐसे छोटे-छोटे पात्रों और प्रसंग हैं जो पाठक के हृदय में गहरा असर डालते हैं। इस अंक में ऐसे ही कि कई रोचक प्रसंगों को शामिल किया गया है। आशा है कि इन प्रसंगों की यथार्थ समझ आपके जीवन में नई दृष्टि प्रदान करने में उपयोगी होगी....
फिर मिलेंग अगले महीनें, रामायण श्रणी के तीसरे और अंतिम अंक के साथ !!!
जय सच्चिदानंद...
– डिम्पल मेहता